(हरिप्रसाद शर्मा )
पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल|पुष्कर नाला क्षेत्र में अधेड़ का शव पानी में तैरता हुआ मिला ।सिविल डिफेंस की टीम पहुंची मौके पर पुष्कर नाला क्षेत्र में बरसात से पानी भरने के कारण एक अधेड़ की डूबने से मौत हो गई ।अभी तक अधेड़ की शिनाख्त नहीं हो सकी है । लेकिन उसके हाथों में कचरे के प्लास्टिक के कट्टे होने के कारण कचरा बिनने वाला व्यक्ति का क़यास लगाया जा रहा है । रात्रि में पानी में से होकर जा रहा था, हो सकता है गिरने से उसकी डूबने से मौत हो गई।सुबह जब शव तैरता हुआ नजर आए तो लोगों ने तुरंत पुलिस और सिविल डिफेंस को सूचना दी ।सिविल डिफेंस के इंचार्ज किशनलाल जाट के नेतृत्व में टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।