कोटा, स्मार्ट हलचल। गढ़वाल सभा समिति कोटा द्वारा नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह में प्रवासी दिवस पर सभी उत्तराखंडवासी समाज बंधुओ को शुभकामनाये देते हुए समिति के अध्यक्ष खिलाप सिंह जी भंडारी ने बताया की प्रवासी भारतीय दिवस भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान को चिह्नित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 9 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन महात्मा गांधी, सबसे महान प्रवासी, दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे। मीडिया प्रभारी प्रकाश सिंह नेगी ने बताया की देश विदेशो में देवभूमि के लोग हमारे उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे है। जब भारत के अलग-अलग प्रांतो के लोग मिलते हे तो एक ‘श्रेष्ठ भारत‘ का अहसाह होता है और जब हमारे उत्तराखंड के लोग मिलते है तो ‘श्रेष्ठ उत्तराखंड‘ का अहसास होता है, उन्होंने कहा की हमारे सभी प्रवासी उत्तराखंडी देवभूमि के ब्रांड अम्बसेंडर है। कोटा में सभी देवभूमिवासी हमारी संस्कृति और परम्पराओ का प्रचार और प्रसार में अहम् भूमिका निभा रहे है। गढ़वाल सभा समिति कोटा द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यो के साथ-साथ प्रत्येक वर्ष वार्षिकोत्सव कार्यक्रम रंगारंग सांस्कृतिक का आयोजन करती है। अंत में सचिव रविंद्र सिंह चौहान ने देवभूमिवासीयो को समाज के विकास में योगदान देने पर सभी प्रवासी उत्तराखंडी का कोटि-कोटि अभिनन्दन किया । इस अवसर पर सरक्षक दर्शनसिह कनवासी, पी सी ध्यानी, तरुण सिलसवाल, जितेन्द्र सिंह चौहान, श्रीमती कमलेश, पुनम सिलसवाल, मोहन सिंह बिष्ट, सिताराम नोटियाल, प्रेम सिंह नैगी, आनंदसिह कंडारी, धर्मेन्द्र सिंह नैगी, चन्द्र सिंह रावत उपस्थित रहे।