भीलवाड़ा|स्मार्ट हलचल| 78वें सेना दिवस के अवसर पर सतत सेवा संस्थान द्वारा भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और अमर बलिदान को समर्पित “सैन्य आराधना” काव्य संध्या का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन देश की सीमाओं की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों के सम्मान और उनके अदम्य साहस को शब्दों के माध्यम से नमन करने का प्रयास होगा। काव्य संध्या में वीर रस और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रचनाएं प्रस्तुत की जाएंगी।
कार्यक्रम 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को सायं 6:59 बजे, महाराणा प्रताप सभागार (टाउन हॉल), भीलवाड़ा में आयोजित होगा। आयोजकों ने शहरवासियों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर सेना के शौर्य को नमन करने की अपील की है।


