(हरिप्रसाद शर्मा )
पुष्कर/ अजमेर/स्मार्ट हलचल| धार्मिक तीर्थ नगरी पुष्कर के ब्रह्म चौक में शनिवार को पौष मास के अवसर दूध फिणी का आयोजन हुआ ।जिसमें लोगों ने दूध फिणी का प्रसाद ग्रहण किया ।यह आयोजन श्री शेषकरण जी भोमिया सुपुत्र स्व श्री भागचंद जी भोमिया एवं भोमिया परिवार की ओर से आयोजित किया।
भोमिया परिवार ने बताया कि पौष मास की परंपराओं का निर्वहन करते हुए और राहगीरों व श्रद्धालुओं की सेवा के उद्देश्य से शाम 4:00 बजे कार्यक्रम आयोजित किया ।
आयोजक शेषकरण भोमिया ने कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरमा-गरम दूध और फिनी के इस सेवा कार्य में स्थानीय निवासियों सहित तीर्थ यात्रियों ने ग्रहण किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दामोदर मुखिया ,जगदीश कुड़िया ,विकास मुखिया ,पीयूष पाराशर सहित कई गणमान्य लोग थे।


