ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा है कि चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ डेयरी में मिलने वाले दुग्ध किसानों का 18 करोड़ और पूरे राजस्थान में 700 करोड़ रुपए किसानों की बाकियात निकल रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के किसानों को प्रोत्साहित करने किए दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए 1 लीटर दूध पर 5 रुपए किलो का अनुदान राशि देना शुरू किया था उनकी दूरगामी सोच से न केवल किसानों को सीधी आर्थिक सहायता प्राप्त होती बल्कि उन्हें संगठित डेयरी व्यवस्था से जोड़ने में भी सहायता मिलती योजना से किसान निश्चित दर पर दूध बेच सकते हैं, जिससे उन्हें बाजार की अस्थिरता से राहत मिलती है। साथ ही 5 रुपए प्रति लीटर की सब्सिडी से दूध उत्पादन पर होने वाला खर्च काफी हद तक संतुलित हो जाता है उक्त राशि का चित्तौड़गढ़ में सितंबर से 18 करोड़ रुपए और पूरे राजस्थान में 700 करोड़ भजनलाल सरकार ने रोक रखा है अगर समय पर उन किसानों को अनुदान राशि प्राप्त होगी तो कृषि उत्पादन से उनके घरों में दिवाली के दिए जगमगाएंगे।


