निर्जला एकादशी पर मिल्क रोज पिला कर कमाया पुण्य…
कठूमर। दिनेश लेखी
कठूमर । स्मार्ट हलचल/निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में कठूमर कस्बे में नगर रोड पर मिल्क रोज वितरण किया गाया।आयोजक रमाकांत खंडेलवाल और सोमल डागुर ने बताया कि कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत भगवान के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर मिल्क रोज वितरण की शुरुआत की गई।
इस मौके पर स्वच्छता का विशेष रुप से ध्यान रखकर गिलास को कचरा पात्र में अलग से सेवादारों ने डाला और साथ ही स्वच्छता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में सहयोग करता दया बड़का, ब्रिर्जी रेला खेड़ली की सहयोग में मुख्य भूमिका रही तथा धर्मवीर पहलवान, सोनू जाटव, मंगल, पप्पू ने मिल्क रोज वितरण में सहयोग रहा।