निरंकार ईश्वर की कृपा से ही सब सेवाएं होती है हम केवल कठपुतली है —सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज
बन्शीलाल धाकड़
बड़ी सादड़ी 29, नवंबर 2025, स्मार्ट हलचल|निरंकारी मिशन के मीडिया सहायक राधेश्याम रेगर ने जानकारी देते हुए बताया कि संत निरंकारी मंडल के तत्वाधान में मानव कल्याण यात्रा पर पधारे सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं आदरणीय राजपिताजी ने बीकानेर में श्रद्धालु भक्तों को भरपूर आशीर्वाद दिया बीकानेर के संत निरंकारी भवन के मैदान में जयपुर जोधपुर बायपास सर्किल के पास निरंकारी संत समागम को संबोधित करते हुए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने प्रवचनों में कहा कि दिलों में प्यार हो एक दूसरे का आदर सत्कार हो सभी के अंदर परमात्मा निरंकार का नूर है हमें अहंकार को त्याग कर निरंकार के प्रति सच्ची श्रद्धा रखनी चाहिए। मन में हमेशा अच्छे और पॉजिटिव भाव रख कर सेवा करें । सतगुरु माताजी ने अपार श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि निरंकार परमात्मा से जुड़ कर एक दीवार रहित संसार को प्रेम मय बनाना हैं।
इस अवसर पर बीकानेर की जोनल इंचार्ज बहन संध्या सक्सेना जी ने इस नूरानी जोड़ी का आभार व्यक्त करते हुए हार्दिक अभिनंदन किया ।बाल संगत के बच्चों व भाई बहनों ने भजन गजल कवि दरबार सांस्कृतिक कार्यक्रम आध्यात्मिक विचारों की प्रस्तुति दी। अलवर ब्रांच के जिला संयोजक सोमनाथ जी ने बताया कि सतगुरु माता जी की कल्याण यात्राओं में 28 नवंबर शुक्रवार नवंबर बाड़मेर मे 29 नवंबर शनिवार ब्यावर में और,30 नवंबर रविवार को जयपुर में विद्याधर स्टेडियम में निरंकारी संत समागम का आयोजन किया जाएगा ।चित्तौड़गढ़ जिले से भी भक्तजन इस समागम में सम्मिलित होकर सतगुरु माताजी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।


