Homeभीलवाड़ामाइंस संचालक की मनमानी आई सामने,जल निकासी के मार्ग में निकाला रास्ता

माइंस संचालक की मनमानी आई सामने,जल निकासी के मार्ग में निकाला रास्ता

माइंस संचालक की मनमानी आई सामने,जल निकासी के मार्ग में निकाला रास्ता

पंचायत प्रशासन ने रूकवाया काम

परमवीर सिंह कटार

स्मार्ट हलचल,आसींद|उपखंड क्षेत्र की कटार क्षैत्र में खदान संचालक अपनी मनमानी करते हुए ब्लास्टिंग के लिए होल लगा रहे तथा पंचायत भूमि रास्ता निर्माण कर पानी की आवक को रोककर रास्ता बना रहे हैं जिसकी सूचना मिलने पर चरवाहों ने पंचायत प्रशासन को सूचना दी वही मौके पर सरपंच प्रतिनिधि एवं सचिव पहुंचे तथा काम को रुकवाया ग्राम पंचायत ने विशेष कोरम का आयोजन कर संबंधित खदान संचालक तिरुपति रोडवेज के मालिक को नोटिस दिया लेकिन खदान संचालक ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया तथा बुलाने पर भी विशेष कोरम में उपस्थित नहीं हुआ वही ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि के सानिध्य में संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा को उक्त समस्या के बारे में अवगत करवाया तथा बताया कि काश्तकारों को उचित मुआवजा प्रदान कर राहत देने की गुहार लगाई एवं संबंधित तिरुपति खदान संचालक को पाबंद कर सार्वजनिक हस्तक्षेप नहीं करने की हिदायत देने हेतु आग्रह किया|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -