बानसूर।स्मार्ट हलचल/खनिज विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से गुरुवार को बजरी से भरी हुई 6 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की हैं। खनिज विभाग की जेईएन कीर्ति यादव ने बताया कि विभाग के निर्देश पर अलग-अलग स्थानों से छह ट्रैक्टर ट्रोलिया बजरी से भरी हुई जब्त कर मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस ने भी अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रोड़ी एवं पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली जब्त की है।