पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जयपुर से माइंस खरीदने भीलवाड़ा आए व्यक्ति से 25 लाख की लूट के मामले में 3 लोगो को गिरफ्तार किया है ।मांडल थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की सांगानेर में जयपुर निवासी मुकेश कुमार पुत्र बल्लू प्रसाद गुप्ता ने 27 दिसंबर को थाने में एक रिपोर्ट दी कि मेरे दोस्त राजीव गोल्ड ने उसके दोस्त सुनील शर्मा के मार्फत मुकेश माली के एक इन्वेस्ट के लिए मिलवाया जिसके तहत मुकेश माली ने ब्यावर भीलवाड़ा रोड आरजिया पर माइंस दिखाने एवं इन्वेस्ट करने पर मोटा मुनाफा होने की बात कही इसके तहत 25 लाख एडवांस देने की बात भी हुई जिस पर में प्रार्थी मुकेश माली की बताइ लोकेशन पर 25 लाख रुपए लेकर गया, तभी एक व्यक्ति वहां मौके पर आया और मेरी गाड़ी को जोर से डंडे की मारी और मुझे गाड़ी से बाहर आने के लिए कहा फिर मुझे गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला और मेरे साथ मारपीट कर गाड़ी में रखें 25 लख रुपए से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गया , गुप्ता ने रिपोर्ट में बताया कि लुटे हुए बैग में उसके फोटो एटीएम और चेक बुक भी थी, पुलिस ने उक्त प्रकरण पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया विशेष टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और प्रथम सूचना में चंद्र प्रकाश उर्फ मुकेश माली निवासी ब्यावर,मनोहर पिता गणपत सिंह रावत निवासी विजय नगर रोड़ ब्यावर, और सुनील शर्मा के नंबरों की कॉल डिटेल खंगाल कर आरोपितो से पूछताछ की गई ।पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ की चंद्र प्रकाश उर्फ मुकेश माली,मनोहर रावत,सुनील शर्मा और चिंटू उर्फ वीरेंद्र और धीरज सिंह ने योजना बनाकर 25 लाख की लूट को अंजाम दिया था, पुलिस ने चंद्र प्रकाश उर्फ मुकेश माली,मनोहर रावत,और धीरज सिंह को गिरफ्तार किया,पुलिस शेष आरोपियों की तलाश कर रही है ।