भीलवाड़ा । गंगापुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई । हादसा नेशनल हाइवे 758 पर गलोदिया गांव के पास शनिवार रात को हुआ । जहां कार ने बाइक सवार दो युवकों टक्कर मार दी जिसमे ब्यावर निवासी राजू सिंह रावत और जहाजपुर निवासी फोरु मीना गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना मिलते ही गंगापुर थाने से टीम घटना स्थल पर पहुंची और दोनो युवकों को गंगापुर चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया हालात गंभीर होने से दोनो को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल के लिए रेफर किया यहां दोनो ने उपचार के दौरान दम तोड दिया । मृतकों के शवों का रविवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा । दोनो युवक माइंस पर जेसीबी चलाने का काम करते थे ।