करेड़ा। उप खंड क्षेत्र के ज्ञानगढ गांव में एक माइंस पर लाखों के सामान चोरी होने का मामला पुलिस थाना में दर्ज हुआ । पुलिस थाना में रिपोर्ट देते हुए श्री नाथ ग्रेनाइट के मालिक त्रिलोक जाट निवासी सीकर ने बताया कि ज्ञानगढ में माइंस है जहां होली पर छूट्टी होने से माइंस बंद थी जहां रात व दिन के लिए दो चौकीदार रखे। दिनांक 5 अप्रैल 2024 को माइंस पर आया तो माइंस पर पडा सामान जिसमें 1100 वोल्टास की 4 कोपर, 1150 वोल्टास की 3 कोपर , तांबे की केबल 180 मीटर हेवी ड्यूटी 120 मीटर नहीं दिखा तो दोनों चौकीदार को बुलाकर पूछा तो संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।