HomeArchitectureमिनी जंबूरी का हुआ पारितोषिक वितरण समापन समारोह

मिनी जंबूरी का हुआ पारितोषिक वितरण समापन समारोह

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की मिनी जंबूरी के छठे दिन रविवार को पारितोषिक वितरण समापन समारोह हुआ। स्काउट गाइड सचिव उर्मिला पाराशर व जंबूरी प्रभारी नवनीत सिंह राणावत ने बताया कि पारितोषिक समापन समारोह में प्रातः काल 9:00 बजे स्काउट गाइड अजमेर मंडल प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़ ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। तथा ध्वजारोहण उद्बोधन के दौरान धाकड़ ने प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि ऐसी मिनी जबूंरी में 1200 स्काउट गाइड कड़ाके की ठंड व हवाओं की तेज झोकों में भी अपने घर व माता-पिता को छोड़कर भीलवाड़ा जिले से अलग-अलग क्षेत्र से आपसी प्रेम व अनुशासन की एक मिसाल बनी जो कि हर बार मिनी जबूंरी लगाने व नए स्काउट गाइड को जोड़ने की इच्छा शक्ति जगाती है। शाहपुरा की मिनी जंबूरी के इतिहास को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। पारितोषिक वितरण समारोह में अध्यक्षता सीबीओ द्वारका प्रसाद जोशी तथा मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा तथा विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र नील(PA, IAS) ,भाजपा नगर महामंत्री महावीर सैनी, कोषाध्यक्ष जयशंकर पाराशर ,विनोद पाराशर, एडवोकेट कैलाश धाकड़, पवन सुखवाल, विप्र सेना के अखिल व्यास ,अंकुर ओझा, अभय पारीक ,सुशील जांगिड़ ,गोल्डी पाराशर थे। कार्यक्रम में जिला स्काउट सीओ विनोद घारू ,जिला गाइड सीओ अनीता तिवाड़ी,सचिव उर्मिला पाराशर ,जंबूरी प्रभारी नवनीत सिंह राणावत ,भंवरलाल शर्मा ने स्मारिका प्रमुख सूर्य प्रकाश शर्मा, हनुमान प्रसाद शर्मा, रामदेव गुर्जर का स्वागत अभिनंदन किया। मंडल प्रतिनिधि धाकड़ ने बताया कि पारितोषित वितरण में विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थानीय संघ बनेड़ा ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप चीफ कमिश्नर सील्ड प्राप्त की तथा ग्रुप स्तर की प्रतियोगिता में पीएम श्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूनगर ने श्रेष्ठ प्रदर्शन का खिताब अपने नाम किया तथा स्काउट विभाग में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा ने श्रेष्ठ प्रदर्शन का खिताब जीता ।भीलवाड़ा जिले की तकनीकी टीम के सदस्य हेमेंद्र कुमार सोनी ,सुरेश चंद्र शर्मा, कैलाश चंद्र दाधीच ,आयुष सैनी, दीपक कुमार शर्मा के अथक प्रयासों से मिनी जबूंरी का मुख्य द्वार तथा बनेड़ा स्थानीय संघ द्वारा बनाया गया। 40 फीट ऊंचा वाचिंग टावर मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे तथा मंच संचालन व्याख्याता व स्थानीय संघ सचिव बनेड़ा द्वारा किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES