लाईम स्टोन ब्लॉक की माईनिंग से किसानों की जमीने होगी नष्ट, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
Mining of lime stone blocks will destroy farmers’ lands, villagers warn of agitation
महेन्द्र धाकड़
चितौड़गढ़। स्मार्ट हलचल। चन्दाखेड़ी शादी, पालका क्षेत्र में प्रस्तावित लाईम स्टोन ब्लॉक की माईनिंग लीज डीड को निरस्त करवाने को लेकर ग्रामीणों ने गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया की 24 जून को खान विभाग को जे. के. सीमेन्ट कम्पनी द्वारा 9 करोड़ रूपये 50 वर्ष की माईनिंग लीज के लिये जिस पर विभाग द्वारा मंशा पत्र (एल.ओ.आई.) लगभग 6 -7 दिनो मे जारी किया जाना प्रस्तावित है। ग्राम शादी, चन्दाखेड़ी एंव पालका क्षेत्र की कृषि, अकृषि खातेदारी एंव राजकीय भूमि, चारागाह भूमि आदि की कुल 741 हैक्टेयर भूमि को लाईमस्टोन खनन बाबत् नीलाम किये जाने का टेण्डर जारी किया गया है। यदि उक्त क्षेत्र में टेण्डर प्रक्रिया जारी रहकर ब्लॉक का आवंटन किया जाता है तो राज्य सरकार द्वारा उक्त तीनो गांवो की जमीनो का अधिग्रहण कर क्षेत्र के काश्तकारो को उनके कृषि कार्य से वंचित कर दिया जायेगा। जिससे क्षेत्र के हजारो काश्तकार बेरोजगार हो जायेगे एंव उनकी आजीविका पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा उक्त गांवो के निवासीयो का मुख्य व्यवसाय कृषि है। यह कि खनन से उड़ने वाली धूल से आस पड़ोस के निवासीयो को अस्थमा, श्वसनरोग, टी.बी. सिलिकोसिस जैसी गंभीर बीमारियो का सामना करना पड़ेगा। जिससे उक्त तीनो गांव इससे लगते हुए गांवो के हजारो काश्तकार बैरोजगार हो जायेगें। यदि उक्त ब्लॉक्स की नीलामी प्रक्रिया को नही रोका जाता है तो आस पास के 10 से 15 गांव के लोगो द्वारा उक्त प्रक्रिया के विरोध में आंदोलन किया जायेगा। कि माईनिंग विभाग ने जे.के. सीमेन्ट कम्पनी को माईनिंग करने का मंशा पत्र (एल.ओ.आई.) जारी कर रही है। जिसके कारण किसान व आमजन मे बहुत अधिक आक्रोश है। किसानों द्वारा सरकार को पूर्व मे कई बार ज्ञापन के जरिये अवगत करवाया गया है लेकिन सरकार ने किसानों की समस्या का समाधान नही किया गया। सरकार द्वारा अंत में माईनिंग लीज डीड जारी कर दी गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा इसके जो भी परिणाम होगें उसके लिये राज्य सरकार व कम्पनी जिम्मेदार होगें।