काछोला|स्मार्ट हलचल|भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के काछोला कस्बे में देर शाम को राजस्थान सरकार के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेडम तथा भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं देवनारायण बोर्ड राजस्थान सरकार के चेयरमैन ओमप्रकाश भड़ाना का भव्य स्वागत किया गया। भाजपा नेता भैरूलाल मंत्री (कालूजी मंत्री) पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा काछोला के नेतृत्व में अतिथियों का पारंपरिक पगड़ी पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर घनश्याम पोरवाल, अरविंद माली, भरत पारीक, राजेश मालू, राकेश शर्मा, बालमुकुंद सोनी, पूर्व अभियोजन अधिकारी श्यामलाल गुर्जर, दिनेश सोनी, नन्दलाल गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अतिथियों के स्वागत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला और नगर में सौहार्दपूर्ण माहौल रहा।


