Homeराज्यनाबालिग से गैंगरेप का आरोपी पुलिस हिरासत से भागा,आरोपी का शव तालाब...

नाबालिग से गैंगरेप का आरोपी पुलिस हिरासत से भागा,आरोपी का शव तालाब से बरामद

असम के धींग में 14 साल की नाबालिग से हुए गैंगरेप(Minor gang raped in Assam) के मामले में मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम की मौत हो चुकी है. पुलिस आरोपी को आज सुबह 4 बजे क्राइम सीन पर घटना को दोहराने के लिए ले जा रही थी, लेकिन आरोपी ने बीच रास्ते में ही पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की और तालाब में कूद गया. पुलिस द्वारा 4 घंटे तक चले बचाव कार्य के बाद आरोपी का शव बरामद किया गया है.

सीन रिक्रिएट करने के लिए ले गई थी पुलिस(The police took him to recreate the scene)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम को पुलिस ने 23 अगस्त को गिरफ्तार किया था।नागांव के पुलिस अधीक्षक (SP) स्वप्ननील डेका ने कहा, “आरोपी को आज सुबह 3:30 बजे घटनास्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए लेकर जा रहे थे। इस दौरान उसने भागने की कोशिश की और तालाब में कूद गया। पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 2 घंटे बाद आरोपी का शव तालाब से बरामद किया गया।”

ट्यूशन से लौट रही नाबालिग से हुआ था गैंगरेप(A minor girl returning from tuition was gang raped)

नागांव के ढिंग में 22 अगस्त की शाम 14 साल की लड़की से 3 लोगों ने बलात्कार किया था। पीड़िता साइकिल से ट्यूशन से घर लौट रही थी। इसी दौरान 3 लोगों ने उसके साथ गलत काम किया और लड़की को बेहोश अवस्था में छोड़कर भाग गए।एक राहगीर ने लड़की को देखा और लोगों को सूचना दी। फिलहाल पीड़िता अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है

मुख्यमंत्री ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश(The Chief Minister had given instructions for action)

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था, ‘धींग में एक नाबालिग के साथ हुई भयावह घटना मानवता के खिलाफ अपराध है और इसने हम सबकी अंतरात्मा को झकझोर दिया है। हम किसी को नहीं छोड़ेंगे और अपराधियों को न्याय के दायरे में लाएंगे। मैंने असम पुलिस के पुलिस महानिदेशक को घटनास्थल पर जाकर ऐसे राक्षसों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। अपराधियों को कानून छोड़ेगा नहीं।

घटना के खिलाफ हुए थे प्रदर्शन(There were protests against the incident)

घटना के विरोध में असम में जमकर विरोध प्रदर्शन हुए थे। स्थानीय लोग अभी भी इस घटना को लेकर इलाके में प्रदर्शन कर रहे हैं।विभिन्न संगठनों और लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान किया है। लोगों ने पुलिस को 12 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग भी की थी।बताया जा रहा है कि एक आरोपी की मौत के बाद 2 आरोपी अभी भी फरार हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES