Homeभीलवाड़ाबांग्लादेश मे अल्पसंख्यकों हो रहे अत्याचार के विरोध मे व्यापारियों ने बंद...

बांग्लादेश मे अल्पसंख्यकों हो रहे अत्याचार के विरोध मे व्यापारियों ने बंद रखे प्रतिष्ठान, दिया ज्ञापन

(आज़ाद नेब)

जहाजपुर/स्मार्ट हलचल/बांग्लादेश मे रहने वाले अल्पसंख्यको व हिन्दूओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध मे आज जहाजपुर मे व्यापारियों व समग्रहिन्दू समाज ने आधे दिन बाजार बंद कर रैली निकाल कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा किया

ज्ञापन मे बताया की हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में अनिश्चितता, हिंसा और अराजकता की स्थिति बनी हुयी है, जिस कारण वहाँ रहने वाले हिन्दूओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के समक्ष अपने जान माल की सुरक्षा का गम्भीर संकट पैदा हो गया है। वहां की शेख हसीना सरकार के त्यागपत्र और उनके देश छोड़ने के बाद अन्तरिम सरकार के गठन की प्रक्रिया चल रही है। संकट की इस घड़ी में भारत की जनता एवं सरकार बांग्लादेश के समस्त समाज के साथ एक मित्र के नाते मजबूती से खड़ी है। बांग्लादेश में पिछले कुछ समय में हिन्दू, सिख व अन्य अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और घरों को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया है। हजारों घर, दुकानें आदि कट्टरपंथियों के निशाने पर बने तथा अनेक जिलों में तो शमशान तक तोड़ दिए गए। मंदिर और गुरुद्वारों को भी भारी क्षति पहुंचाई गयी है। बांगलादेश में शायद ही कोई जिला बचा हो जो अतिवादियों की हिंसा व आतंक का निशाना न बना हो| बांग्लादेश में हिंदू जो कभी 32 प्रतिशत थे. अब घटकर 8 प्रतिशत से भी कम बचे हैं और जो बचे हैं वे भी निरन्तर उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं।

बांग्लादेश में हिंदूओं के घर, मकान, दुकान, ऑफिस, व्यवसायिक प्रतिष्ठान व महिलाएं, बच्चे व उनकी आस्था व विश्वास के केन्द्र मन्दिर व गुरुद्वारे तक सुरक्षित नहीं है। कहा जा सकता है कि वहां पीड़ित अल्पसंख्यकों की स्थिति अत्यन्त चिंतनीय होती जा रही है। बांग्लादेश में मानवाधिकारों की बलात हत्या की जा रही है, ऐसे में विश्व समुदाय की यह जिम्मेवारी
है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व मानवाधिकारों की रक्षा के लिए प्रभावी कार्यवाही करें। सनातनी वर्ग के सहिष्णु स्वभाव रखने से समय-समय पर जान, माल, धर्मान्तरण आदि रूप से प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष एवं दूरगामी नुकसान जग जाहिर है। भारत की सनातनी जनता और सरकार इस परिस्थिति में आंखे मूँद कर नहीं रह सकते। भारत देश ने समय समय पर विश्व भर के उत्पीड़ित एवं शोषित वर्ग व समाज की सहायता कर मानवता की मिसाल प्रकट की है|

इस दौरान संतराम महाराज, रतन सुवालका, शशिकान्त पत्रिया, ओम सोनी,ललित पारीक,‌ मनीष जैन, धनश्याम नागौरी, नोरत साहू, दिनेश उपाध्याय, महावीर मालू, जितेन्द्र मीणा, आदि सहित सेकडौं व्यापारी व विभिन्न संघटनो को लोग शामिल हुए|

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES