अजीम खान चिनायटा
हिंडौन/ स्मार्ट हलचल, गांव बचाओ, पहाड़ बचाओ महापंचायत सोमवार को कटकड मोड़ पर आयोजित हुई। जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष एड अब्दुल मुगनी खान ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ ईदगाह गेट हिंडौन सिटी में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष एड अब्दुल मुगनी खान,वक्फ कमेटी सदर बब्बू शाह,सोनू हाडौली, अजीम खान चिनायटा, अजहर काजी, रफीक बालघाट, जहीर सूरौठ, शकील नेता बालघाट,बबलू एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।













