अजीम खान चिनायटा
हिंडौन।स्मार्ट हलचल, शहर के समाजसेवी पार्षद अब्दुल मुगनी खान एडवोकेट को करौली अल्पसंख्यक कांग्रेस का जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार करते हुए पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की ओर से जारी नियुक्ति पत्र में हिंडौन निवासी पार्षद अब्दुल मुगनी खान एडवोकेट को करौली जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।
इस नियुक्ति पर स्थानीय कांग्रेस जनों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी,सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, मुख्य सचेतक रफीक खान,अल्पसंख्यक विभाग की राजस्थान सह प्रभारी इनायत राथेर, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन एमडी चोपदार,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम महर, सांसद भजनलाल जाटव, हिंडौन विधायक अनीता जाटव, करौली के पूर्व विधायक लखन मीणा, सपोटरा के पूर्व विधायक व मंत्री रमेश मीणा व अल्पसंख्यक विभाग के जिला प्रभारी मुकीम खान का आभार व्यक्त किया है।
आज नियुक्ति की खबर मिलते ही दर्जनों कांग्रेसजनों ने अब्दुल मुगनी खान के जोशी मार्केट स्थित कार्यालय पर पहुंचकर उनको माला और साफा पहनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अब्दुल मुगनी खान एडवोकेट ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के सभी लोगों को साथ लेकर चलना और उनके हितों के लिए लोकतांत्रिक तरीके से उनकी आवाज बुलंद करना,मेरी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले में कांग्रेस को और मजबूत करने के लिए पूरी टीम के साथ मिलकर संगठन द्वारा जमीनी स्तर पर कार्य किया जाएगा।
इस नियुक्ति पर पूर्व उपसभापति नफीस अहमद, करौली सभापति प्रतिनिधि अमीनुद्दीन खान,वक़्फ़ कमेटी के सदर बब्बू भाई शाह, वक़्फ़ कमेटी के खजांची भीकम भाई, मीडिया प्रभारी अजीम खान चिनायटा,सोनू हाड़ौली, अल्पसंख्यक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अबरार काजी,जहीर खान सूरौठ, सद्दाम हुसैन गद्दीपुरा, शफीक खान ढिंढोरा, शकील अहमद टोडाभीम, फारुख खान करौली,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दाऊद अली, मुफ्ती अब्दुल हमीद, हाफिज हाशिम, जमीअत उलमा ए हिंद के नायब सदर मौलाना मुजाहिद, एडवोकेट इमरान खान,व्यवसायी मुफीद कटकड,इदरीस अहमद, मीडिया प्रभारी रफीक चौधरी,अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद निजामुद्दीन, जमीअतुल कुरेश के जिला अध्यक्ष सद्दाम कुरेशी, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आमिर खान, बॉडीबिल्डिंग में मिस्टर राजस्थान रहे अरशद कुरैशी,अदीब अहमद,अब्दुल हादी,लादेन अली, आसिफ चौधरी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।


