कुएं में मिला नाबालिग का शव,2 दिन से घर से थी लापता, पुलिस ने कराया मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के सीमलवाड़ा गांव के एक कुएं में नाबालिग का शव मिला है। नाबालिग 2 दिन से घर से लापता थी। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
धम्बोला थाना पुलिस के अनुसार गुरुवार को सूचना मिली कि सीमलवाड़ा गांव के पास एक कुएं में नाबालिग का शव तैर रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। पुलिस ने मृतका की पहचान कम्बोईया निवासी रीना (14) पुत्री मोहनलाल पारगी के रूप में की। मृतका की पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे।
परिजनों ने बताया कि रीना 18 जून को सुबह 10 बजे घर से निकली थी। जिसके बाद घर नहीं लौटी थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश भी की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने शव को मौके से उठाकर सीमलवाड़ा अस्पताल की मॉर्चुरी पहुंचाया। जहां पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।