Homeराज्यउत्तर प्रदेशछात्र को मारपीट व पेशाब पिलाने के मामले में एलआईयू कर्मी समेत...

छात्र को मारपीट व पेशाब पिलाने के मामले में एलआईयू कर्मी समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एमसीए छात्र का तमंचा लगाकर अपहरण, मारपीट व पेशाब पिलाने, चप्पल पर थूक कर चटाने के मामले में एलआईयू कर्मी समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण, कुकर्म, हत्या करने का प्रयास, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 

एलआइयू सिपाही के बेटे ने कल्याणपुर निवासी एमसीए के छात्र और उसके दोस्त को लड़की की इंस्टाग्राम आइडी के जरिये सोमवार को बुलाया फिर अपहरण कर इनोवा कार में बंधक बना लिया। छात्र के चेहरे पर आरोपितों ने पेशाब किया और मारा-पीटा। मौके पर पहुंचे एलआइयू सिपाही ने भी मारपीट की और घटना का वीडियो बनाया।

मुख्य आरोपी समेत अन्य की तलाश में कई टीमें दबिश दे रही हैं। मामले में प्रथम दृष्टया एलआईयू कर्मी की संलिप्तता मिलने पर पुलिस कमिश्नर ने एलआईयू कर्मी को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए। साथ ही आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट व जिलाबदर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

दोनों छात्र अचेत हो गए तो आरोपित उन्हें केसा चौराहे के पास छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने मामले में एलआइयू सिपाही और उसके बेटे समेत 10 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास,अपहरण व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एलआइयू सिपाही समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एलआइयू सिपाही को निलंबित भी कर दिया गया। मुख्य आरोपित फरार है।

कल्याणपुर के गूबा गार्डन में रहने वाले 23 वर्षीय आयुष द्विवेदी के अनुसार, कुछ दिन पहले दिव्यांशी पांडेय नाम की इंस्टाग्राम आइडी से उन्हें दोस्ती का संदेश आया।

इस पर बातचीत होने लगी। सोमवार को उसी आइडी से परेड स्थित दूध बंगले के पीछे वाली गली में मिलने के लिए बुलाया। अपने दोस्त बिट्टू के साथ वहां पहुंचा तो एलआइयू सिपाही धमेंद्र यादव का बेटा हिमांशु यादव अपने साथी शुभम सोनकर, नंदू दुबे, रिषभ चौहान, रजत, मोहित, आयुष मिश्रा और दो अन्य लोगों के साथ वहां मौजूद था।

हिमांशु ने अपने साथियों के साथ दोनों को बंधक बना लिया। आरोपित उन्हें कोपरगंज रेलवे पटरी के पास ले गए और मार-मार कर अधमरा कर दिया। जान से मारने की नीयत से तमंचे से गोली चलाई। गनीमत रही कि गोली आयुष के कान के पास से निकल गई।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES