(मोहम्मद आज़ाद नेब)
जहाजपुर / स्मार्ट हलचल/मांडलगढ़ रोड़ पर स्थित रॉयल कैफ़े के बाहर बैठे चाय पी रहे युवक पर कारों में आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया जो वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।सीआई मनीष देव ने बताया कि सरसिया निवासी मनीष मीणा पिता दुर्गा लाल मीणा ने रिपोर्ट दी कि जिसमें बताया गया कि 18 दिसंबर दिन के करीब 4 बजे मे रॉयल कैपे मांडलगढ़ रोड जहाजपुर के बाहर बैठा चाय पी रहा था कि इतने में जहाजपुर की तरफ से चार गाड़ियां जिसमें दो स्कार्पियों एक अल्टो एक क्रूज़र में बैठकर करीब 30-40 व्यक्ति आये एवं मुझे मां बहनों की गालियों निकालते हुए हाथो में लकड़ियां लेकर मेरे ऊपर जान लेवा हमला कर दिया जिससे हाथ पैर दोनों पैर व सिर पर गंभीर चोटे आई। जीतू मीणा बोरानी, नवल मीणा बोरानी, रोहित मीणा कोटा को मे शक्ल से जानता हूं अन्य व्यक्तियों को मै नाम से नहीं जानता हूं। मेरे द्वारा चिल्लाने पर मोइन कुरैशी मेरा बीच बचाव कराने आया तो अभियुक्तगणों ने मोइन कुरैशी के साथ भी अभियुक्तगण ने मारपीट की एवं अभियुक्तगण मौके से गाडियों लेकर फरार हो गये। एक गाडी के नं० आर जे 20 3107 है। पुलिस ने रिपोर्ट मे मामला दर्ज कर अनुसंधान एएसआई भाग चन्द के जिम्मे की है।