स्मार्ट हलचल/चौमहला/कस्बे से सवा महीने पूर्व लापता युवती का सुराग अभी तक नही लग सका है। जिस कारण युवती के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।चौमहला निवासी 20 वर्षीय युवती वर्षा शर्मा 21 अगस्त को शाम को 4 बजे घर से कंप्यूटर क्लास जाने की बोल कर निकली थी जो वापिस घर नही लौटी,परिजनों ने कंप्यूटर क्लास पर जानकारी की तो वह वहा पहुंची ही नही ,परिजनों ने उसकी काफी तलाश की कही से कोई पता नही लगने पर गंगधार थाने में इस मामले की 22 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी लेकिन सवा माह बीत जाने के बाद भी पुलिस युवती का पता नही लगा पाई है।
युवती के पिता कन्हैया लाल शर्मा ने बताया की उसने अपने स्तर पर कस्बे के सीसी कैमरे दिखे जिसमे युवती पंचायत वाली गली से रेलवे
लाइन पार करती नजर आई थी उसके बाद कही नजर नहीं, हमने 22 अगस्त को पुलिस में रिपोट दर्ज करा दी थी, लेकिन अभी उसका कोई सुराग नहीं मिला,युवती के पिता ने 4 सितंबर को जिला पुलिस अधीक्षक से मिल कर लडकी का पता लगाने की गुहार भी लगाई साथ ही मुख्यमंत्री सहित पुलिस के आला अधिकारियों को भी पत्र भिजकर युवती का पता लगाने की मांग की थी। वही पुलिस का कहना है पुलिस लगातार युवती की तलाश कर रही है ,कई संभावित स्थानों पर पुलिस ने तलाश किया लेकिन युवती नही मिली।
,,
पुलिस युवती का पता लगाने का भरसक प्रयास कर रही है,अभी तक कोई सुराग हाथ में नही आया है ,सुराग मिलते ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा
नंदकिशोर वर्मा
थाना प्रभारी