15 साल से विवाहित तेजमल के दो बच्चे, परिजनों ने की आर्थिक सहायता की मांग
संजय चौरसिया
हरनावदाशाहजी।स्मार्ट हलचल|दीगोद जागीर निवासी तेजमल बैरवा (33 वर्ष), जो 13 सितंबर की शाम करीब चार बजे घर से हरनावदाशाहजी जाने की कहकर निकला था, का शव सोमवार सुबह 15 सितंबर को सालर खोह गाँव के पास खेत के कुएं में तैरता हुआ मिला।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बाहर निकालकर कब्जे में लिया। एएसआई डालूराम ने बताया कि रविवार को परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। सोमवार सुबह सालर खोह की ओर से जंगल मार्ग होकर दीगोद जागीर जाते समय ग्रामीणों ने युवक का शव कुएं में देखा और पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने शव की पहचान तेजमल के रूप में की।
पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को हरनावदाशाहजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहाँ मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर अंतिम संस्कार किया गया।
मृतक के पिता रंगलाल बैरवा ने बताया कि 13 सितंबर को सालर खोह से फोन आया था कि उनका पुत्र मोटरसाइकिल लेकर घर की ओर लौट रहा है। लेकिन रास्ते में बाइक छोड़ दी और अंधेरे में पैदल ही घर की ओर निकल पड़ा। आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गई।
तेजमल की शादी को लगभग 15 वर्ष हो चुके हैं। वह पीछे एक बड़ी बेटी और एक बेटा छोड़ गया है, जो गाँव के ही विद्यालय में अध्ययनरत हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर है। ऐसे में कमाने वाले सदस्य की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।मृतक की पत्नी रामदुलारी का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने सरकार व प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।
अचानक हुई इस हृदय विदारक घटना से गाँव में शोक की लहर व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।