स्मार्ट हलचल/शेरगढ़ ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगरा में 6 राज एनसीसी बटालियन जोधपुर के कमान अधिकारी कर्नल आनंद शाह एवम् प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल अमरजीत कौर के निर्देशन मे एनसीसी कैडेट्स द्वारा हरियालो राजस्थान अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर हेम सिंह भाटी भलासरिया ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स द्वारा मिशन हरियालो राजस्थान’ महाअभियान के तहत विद्यालय में पौधे लगाने की पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र का विस्तार करना है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके और प्रदेश हराभरा हो सके।
वृक्षारोपण केवल एक कार्य नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए जीवनदायिनी विरासत है। हम सबको मिलकर पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना भी है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य हनुमान सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के मद्देनजर हम सब का दायित्व है कि अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाकर प्रकृति का संरक्षण करें।
शिक्षा विभाग के निर्देशों की पालना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगरा में एक पेड़ मां के नाम हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर अभियान की शुरुआत की।
इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य हनुमान सिंह,व्याख्याता प्रेम कुमार,गंगा सिंह राठौड़,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेम सिंह भाटी, वरिष्ठ अध्यापक नखत सिंह राठौड़,सुरेंद्र कुमार भास्कर,अध्यापक सुरेंद्र कुमार गेंवा, प्रेम कुमार गोटवाल,बाबूलाल,कालूराम,पुखराज,वरिष्ठ सहायक चंपाराम विद्यालय सहायक सूरज भारती,हरीपाल सिंह,नखत सिंह,टीकम चंद,एनसीसी कैडेट्स एवम छात्र छात्राए मौजूद रहे।