भीलवाड़ा । महावीर इंटरनेशनल क्वींस भीलवाड़ा की “मिशन ऑक्सीजन” पहल का पोस्टर अनावरण विधायक अशोक कोठारी द्वारा किया गया। जिसमे उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्वींस द्वारा पर्यावरण की रक्षा हेतु चलाए जा रहे अभियान मिशन ऑक्सीजन के जन जागरूकता अभियान के सराहना करते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करने के लिए जन जागरूकता पर बल देने के लिए प्रेरित किया, क्वींस अध्यक्षा किरण बाफना ने अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना क्वींस मार्गदर्शिका साधना भण्डारी के मार्गदर्शन में बताया कि इस मिशन का उद्देश्य वृक्षारोपण और मृदा संरक्षण के माध्यम से पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देना है।इस पहल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और क्षेत्र के लिए एक अधिक टिकाऊ भविष्य बनाने के लिए व्यक्तियों, समुदायों और संगठनों को एकजुट करने का प्रयास करने का आह्वान किया । मिशन ऑक्सीजन के तहत प्रथम कार्यक्रम चित्रकला प्रतियोगिता एवं लेखन प्रतियोगिता का आयोजन पूरे भारत में किया गया है।
महावीर इंटरनेशनल द्वारा एक ईमेल आईडी दी गई है उस पर 27 नवंबर तक कोई भी प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि को भेज सकता है। महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन, पर्यावरण संरक्षण अंतरराष्ट्रीय निदेशक रवींद्र कुमार जैन, वृक्षारोपण सह निदेशक आरती चौरीरिया के निर्देशन में भारत भर में यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। सहमंत्री प्रीति सिंघावत ने मिशन ऑक्सीजन का उद्देश्य बताते हुए पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने और जलवायु परिवर्तन को कम करने में पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने एवं मृदा संरक्षण पर भी ध्यान केंद्रित करने, कृषि, जैव विविधता और जल सुरक्षा पर इसके महत्वपूर्ण प्रभाव को पहचानने की महत्ता बताई ।
इस कार्यक्रम में सचिव दीपिका पाटनी ,सह कोषाध्यक्ष वंदना पालीवाल, उपाध्यक्ष पिंकी सोनी , कार्यकारिणी सदस्य अर्पिता जैन ,नीता जैन ने उपस्थित स्थानीय आमजन को पैम्फलेट बाँटे।


