Homeराजस्थानकोटा-बूंदी- विद्युत विभाग में लगी पानी की बोरिंग का हो रहा दुरुपयोग

– विद्युत विभाग में लगी पानी की बोरिंग का हो रहा दुरुपयोग

– विद्युत विभाग में लगी पानी की बोरिंग का हो रहा दुरुपयोग
– घंटो बहता रहता पानी
लाखेरी – स्मार्ट हलचल/शहर के उपखंड कार्यालय के समीप स्थित जेवीवीएनएल (विद्युत विभाग) का कनिष्ठ अभियंता कार्यालय पर लगे नलकूप का उपयोग वाहनों के धोने में किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कनिष्ठ अभियंता कार्यालय के निर्माण के समय शौचालय में पानी के उपयोग के लिए नलकूप की व्यवस्था की गई थी। इस नलकूप का उपयोग आस- पास रहने वाले पड़ीसियो द्वारा अपनी गाड़ियों तथा घरों में धुलाई के उपयोग में लिया जा रहा है। इस बारे में पूर्व में भी कनिष्ठ अभियंता को मौखिक रूप से सुचित करने के बावजूद भी इस नलकूप के दुरुपयोग को रोका नही जा रहा है। पड़ोसियों द्वारा इस नलकूप को किसी भी समय चालू कर वाहनों तथा मकान की धुलाई के उपयोग में लिया जा रहा है जिसके कारण भूमि गत पानी का दुरुपयोग तो हो ही रहा है वही बिजली की खपत कर राजस्व को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

घंटो तक बहता रहता है पानी :- नलकूप से घंटो तक व्यर्थ पानी बहता रहता है जिसके चलते कार्यालय से बाहर निकल कर रही सड़क पर पानी फैला रहता है साथ पानी फैलने से सड़क पर कीचड़ हो जाता है जिससे सड़क पर निकलने वाले राहगीरों को भी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। कई वाहन चालक सड़क पर पानी फैला होने के कारण फिसलकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

“मामला मेरी जानकारी में आया है, इसकी जानकारी करके पड़ोसियों को पाबंद कर दिया जाएगा तथा जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी,,( विवेक पांडे, कनिष्ठ अभियंता जेवीवीएनएल, खंड लाखेरी)

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES