बानसूर। स्मार्ट हलचल|स्थानीय थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विधानसभा प्रवेश पत्र का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि पुलिस ने MLA विधानसभा प्रवेश पत्र का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में एक स्कॉर्पियो गाड़ी को MV एक्ट के तहत जब्त किया गया है। गाड़ी में बैठे तीनों व्यक्ति बहरोड़ के जैनपुर बास के रहने वाले है और रुतबा बनाने और टोल टैक्स बचाने के लिए विधानसभा प्रवेश पत्र का स्टीकर उपयोग में लेते थे। जिनको पुलिस ने सोमवार को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि यह एक सुरक्षा कवच है, जो विधानसभा में प्रवेश के लिए वर्तमान में विधायक को ही लागू होता है। लेकिन कुछ लोगों ने इसका उपयोग बदलकर टोल पास बना दिया जिससे विधायक जैसे पद की गरिमा को कम किया जा रहा है। स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे राजेश मोहम्मदपुर, मनमोहन गुर्जरवास और अजय जैनपुर बास को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है,वहीं स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले भी बानसूर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 6 वाहनों से स्टीकर हटवाकर MV एक्ट में चालान किए गए थे। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।