अनिल कुमार
विरोध प्रदर्शन के दौरान ब्यावर कांग्रेस नेताओं की जयपुर में गिरफ़्तारी
स्मार्ट हलचल|ब्यावर जिला नेशनल हेराल्ड प्रकरण में केंद्र सरकार द्वारा सरकारी जाँच एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आयोजित शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में ब्यावर कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।इस विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ सहित ब्यावर से पूर्व जिला प्रवक्ता एडवोकेट अजय शर्मा, कांग्रेस नेता आशीषपाल पदावत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अजमत काठात, अनुसूचित जाति विभाग जिलाध्यक्ष बिरदीचंद खोरवाल तथा अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया। सभी नेताओं को बनीपार्क थाने ले जाया गया, जहाँ से देर रात हिरासत के बाद रिहा किया गया।
एडवोकेट अजय शर्मा का कड़ा बयान
इस अवसर पर कांग्रेस नेता एडवोकेट अजय शर्मा ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि
“नेशनल हेराल्ड केस में कोई नया तथ्य नहीं है, फिर भी वर्षों पुराने मामले को बार-बार उछालकर कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने और डराने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी संवैधानिक संस्थाओं को भाजपा सरकार ने अपने राजनीतिक हथियार में बदल दिया है, जो लोकतंत्र के लिए अत्यंत खतरनाक है।”
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन करना प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी यह साबित करती है कि भाजपा सरकार सच्चाई से डर चुकी है।
“जब-जब भाजपा सरकार से सवाल पूछे जाते हैं, तब-तब वह जाँच एजेंसियों को आगे कर विपक्ष की आवाज़ दबाने का प्रयास करती है। यह सरकार लोकतंत्र नहीं, बल्कि डर और दमन के सहारे शासन चलाना चाहती है।”
एडवोकेट शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस पार्टी न तो झुकेगी, न डरेगी और न ही इस तरह की तानाशाही कार्रवाइयों से पीछे हटेगी।
“कांग्रेस का संघर्ष सत्ता के लिए नहीं, बल्कि संविधान, लोकतंत्र और आम जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए है। सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ यह लड़ाई और तेज़ होगी।”
अंत में उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि वह लोकतंत्र को कमजोर करने वाली ताकतों को पहचाने और कांग्रेस के इस संघर्ष में साथ खड़ी हो।
इस अवसर पर बशीर मोहम्मद, मण्डल अध्यक्ष महेंद्र सामरिया, हमीद नागौरी, प्रह्लाद सेन, हकीम काठात, बाबू काठात, महबूब काठात, राहुल सामरिया, अय्यूब गौरी, शौकीन काठात, साबू काठात, शमीम सरपंच, ओम प्रकाश माली, मुश्ताक़, मोहम्मद नईम, हिरदेश बैरवा, योगेश सामरिया हरफूल काठात, अशोक काठात, दीना काठात, रतन काठात, कुरबान, विक्रम बैरवा, सनी खोरवाल, राकेश सिंगारिया सहित ब्यावर के अन्य कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।


