रायपुर 24 जूलाई । राजकीय महाविद्यालय रायपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में अमृत पर्यावरण महोत्सव सप्ताह के तहत मियावाकी पद्धति से सघन वन निर्माण हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं एनएसएस प्रभारी राकेश कुमार गोरा ने मियावाकी पद्धति के बारे में बताते हुए स्वयंसेवकों से वर्षा ऋतु में अधिकाधिक वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल का संकल्प दिलवाया एवं सभी ने मिलकर महाविद्यालय में वृक्षारोपण की कार्ययोजना बनाई। अवसर पर श्रीमती चंदा चौहान अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, प्रेम शंकर व्यास वरिष्ठ सहायक मोहनलाल जाट, प्रकाश बुनकर एवं एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


