राजेश कोठारी
करेड़ा – ग्राम पंचायत पुनर्गठन के तहत मियांफलास का खेड़ा के ग्रामीणों ने अन्य पंचायत में नहीं जुड़ने व धुंवाला करेड़ा ग्राम पंचायत में रहने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया कि मियांफलास का खेड़ा गांव वर्तमान में धुंवाला करेड़ा ग्राम पंचायत में जुड़ा हुआ है जो की मात्र आधा किलोमीटर दूर ही है नई पंचायत के पुनर्गठन के तहत मियांफलास का खेड़ा को अन्य ग्राम पंचायत में जोड़ा जा रहा है जिससे सभी ग्रामीण नाखुश है ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मियांफलास का खेड़ा को धुंवाला करेड़ा में ही रखा जाए अन्य पंचायत में नहीं जोड़ा जाए इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।