रोहित सोनी
आसींद । आसींद थाने के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई । पुलिस के अनुसार चैनपुरा निवासी सुरेश रेगर उम्र 35 वर्ष की मौत हुई । उक्त घटना भीम गुलाबपुरा नेशनल हाईवे बामणी चौराहे के पास की है, मृतक चेनपुरा से आसींद मजदूरी करने जा रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया । आसींद पुलिस पहुंची मौके पर और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और आवश्यक कार्यवाही शुरू की ।