जे पी शर्मा
बनेड़ा -उपखण्ड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के तीन छात्रों का एथेलेटिक्स में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है । विधालय की प्रधानाचार्य डा. कल्पना शर्मा ने बताया कि विद्यालय की छात्रा ममता कुमावत कक्षा 10 A (100 Mtr दौड़), लोकेश कुमावत कक्षा 10 A (200 Mtr दौड़),अरस्लान खान पठान कक्षा 8 A (100 Mtr दौड़) का स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया(SGFI) की एथलेटिक्स *राष्ट्रीय स्तर* प्रतियोगिता हैतु चयन हुआ है। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक निशान्त चौहान ने बताया की तीनो खिलाडी स्कूली टीम सदस्य के रूप मे पटना(बिहार) मे 6 से 9 अप्रैल तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग लेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के तीनो खिलाड़ी पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर भाग होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं । तीनो खिलाड़ियों के चयन से समस्त उपखण्ड क्षेत्र मे खुशी का माहौल बना हुआ है। विद्यालय से अब तक 5 खिलाड़ियों ने स्कूली राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता एवं 3 खिलाड़ियों ने ओपन राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता मे विद्यालय का अलग-अलग खेलो मे विधालय का प्रतिनिधित्व कर चुके है।