Homeभीलवाड़ामोड़ का निंबाहेड़ा में बगड़ावत गाथा का मंचन किया

मोड़ का निंबाहेड़ा में बगड़ावत गाथा का मंचन किया

सुरेश चंद्र मेघवंशी (मोड़ का निंबाहेड़ा)

आसींद क्षेत्र के मोड़ का निंबाहेड़ा कस्बे में शुक्रवार रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया , भजन संध्या का आयोजन श्री देव मित्र मंडल की ओर से किया गया ।
जिसमें खजुरिया श्याम म्यूजिकल ग्रुप मटूनिया (गंगापुर) बगड़ावत गाथा के फेमस गायक नारायण मटुनिया (मेघवंशी) ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी ।
शुक्रवार शाम को भगवान श्री गणेश वंदना के साथ भजन संध्या की शुरुआत हुई , जिसमें बाबा रामदेव ,देवनारायण ,जोगणिया माता ,गुरु वंदना के भजन सुनाए । उसके बाद गायक नारायण मटुनिया (मेघवंशी)ने भगवान श्री देवनारायण के जीवन पर आधारित बगड़ावत गाथा का मंचन किया ।
बगड़ावत गाथा को देखने के लिए आसपास के गावों से सैकड़ो की संख्या में लोग भजन संध्या देखने के लिए पहुंचे ।
वही भजन संध्या में मां कालिका की विशेष झांकी सजाई गई , वहीं समस्त ग्रामीणों ने फूल वर्षा कर भजन संध्या टीम का स्वागत किया ।
देवनारायण ने मोड़ का निंबाहेड़ा कस्बे में मोड़ खोले थे _
मोड़ का निंबाहेडा कस्बे का नामकरण भगवान श्री देवनारायण ने किया , यहां पर भगवान श्री देवनारायण मालवा से वापस गोठा आते समय रुके थे ।
भगवान श्री देवनारायण का बचपन मालवा में बीता था, वहीं पर भगवान श्री देवनारायण ने विवाह किया था । विवाह के बाद श्री देवनारायण ने वापस गोठा आते समय मोड़ का निंबाहेड़ा कस्बे में विवाह के मोड़ खोले थे ।
तब से ही इस कस्बे का नाम मोड़ का निंबाहेड़ा नामकरण हो गया ,तब से इस कस्बे को मोड़ का निंबाहेडा नाम से पहचान मिली
कस्बे में देवनारायण का प्राचीन मंदिर बना हुआ है ।आसपास के क्षेत्र के लोग यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं । यह मंदिर ब्यावर भीलवाड़ा मुख्य मार्ग के पास पर बना हुआ है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -