ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|बहने आकाश में चमकते सितारे के समान होती है जो अंधेरे में भी अपने भाईयो को सफलता की राह दिखाती है। जिसके उपर सांवलिया सेठ का आशीर्वाद हो तथा विधानसभा क्षेत्र की बहनो का स्नेह व आशीर्वाद हो उसका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है, चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या इस मामले में भाग्यशाली है जिन्हे सांवलिया सेठ व बहनो का हमेशा आशीर्वाद मिलता रहा है। राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा सोमवार को विधायक चंद्र्रभानसिंह आक्या द्वारा विधानसभा क्षेत्र की आंगनवाड़ी बहनो के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाने के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोगो को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री संजय शर्मा ने कहा की इस कार्यक्रम में आकर मै स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहा हुं तथा अपनी विधानसभा में जाकर ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित करूगां।
इस अवसर पर विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने बडी संख्या में उपस्थित आंगनवाड़ी बहनों को संबोधित करते हुए कहा की विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हे लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर प्रदान किया। उस सफलता को रोशन करने में मेरी बहनो का विशेष योगदान है। आज मुझे पूर्ण विश्वास है कि बहनो की राखी का यह धागा मुझे हर मुश्किल में सुरक्षित रखेगा। उन्होने कहा की सरकार की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओ में आंगनवाड़ी कार्मिकों का विशेष योगदान रहता है। अल्प मानदेय में भी आंगनवाड़ी कार्मिक प्रत्येक कार्य को सफलता पूर्वक अंजाम तक पहुचाती है। इसके लिये उन्होने समस्त आंगनवाड़ी कार्मिको को धन्यवाद देते हुए उनकी प्रत्येक जायज मांगो को मुख्यमंत्री तक पहुचाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निर्मला कुमावत ने वन मंत्री संजय शर्मा व विधायक आक्या को धन्यवाद देेते हुए कहा की रक्षाबंधन के ऐसे कार्यक्रम आयोजन से उन्हे भाईयो का अमिट स्नेह मिलता है तथा ओर अधिक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
इससे पूर्व मंत्री संजय शर्मा, विधायक आक्या व विधायक धाकड़ का निर्मला कुमावत व सीता वैष्णव ने मेवाड़ी पाग धारण करा स्वागत किया। करूणा सुहालका व मंगला सरगरा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्मिकों ने मंत्री संजय शर्मा व विधायक आक्या को तिलक लगा, आरती उतारकर राखी बांधी। कार्यक्रम मे विभाग की सेवानिवृत होने वाली कार्मिक प्रेेम शर्मा, प्रेमलता मीणा, दुर्गा चेचाणी, कांता, बसंता पुरोहित, मीना नाथ, मधु राव व नंदकुंवर का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन रवि विराणी ने किया।
इस अवसर पर सीता वैष्णव, मंजु जैन बामनिया, कविता द्विवेदी, ममता जोशी, करूणा सुवालका, सीमा गर्ग, भारती गवारिया, सीकेएसबी चेयरमैन लक्ष्मण सिंह खोर, भदेसर प्रधान सुशीला कंवर, सुशील शर्मा, भरत जागेटिया, प्रवीण सिंह राठौड़, भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी, अनिल ईनाणी, भोलाराम प्रजापत, शेलेन्द्र झंवर, ओमप्रकाश शर्मा, तेजपाल रेगर, दिनेश शर्मा, रतन डांगी, नवीन पटवारी, रोहिताश्व जाट, पूरण सिंह राणा, किशन गुर्जर, बालकिशन भोई, लाला गुर्जर, रामेश्वर धाकड़, शिवराज सिंह बैजनाथिया, मथरा लाल जाट, राजन माली, मोनू सलुजा, मिनु कंवर सौलंकी, रेशमा कहार, रेणु मिश्रा, ऊषा रांधड, विमला गट्याणी, ललिता विरवाल, रेखा शक्तावत सहित बडी संख्या में आंगनवानी कार्मिक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।