Homeराजस्थानअलवरविधायक देवी सिंह शेखावत ने दो बड़े एनीकटों के निर्माण कार्य का...

विधायक देवी सिंह शेखावत ने दो बड़े एनीकटों के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

बानसूर । स्मार्ट हलचल|क्षेत्रीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने शनिवार को बहराम का बास ग्राम पंचायत क्षेत्र में दो बड़े एनीकटों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। करीब 2.53 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले ये एनीकट ग्राम पंचायत के टिकली का बास और बहराम का बास में निर्मित किए जाएंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से विधायक का स्वागत किया और विकास कार्यों के लिए आभार जताया। विधायक शेखावत ने कहा कि इन एनीकटों के निर्माण से क्षेत्र में जल संरक्षण को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने बताया कि पानी की कमी लंबे समय से ग्रामीणों की बड़ी समस्या रही है, ऐसे में एनीकट बनना गांवों के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इससे वर्षाजल का बेहतर संचयन होगा और आने वाले वर्षों में भूजल स्तर में वृद्धि देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में जलसंकट दूर करने के लिए लगातार योजनाओं पर काम कर रही है और बानसूर क्षेत्र को इन योजनाओं में प्राथमिकता दी जा रही है। विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि इन विकास कार्यों में सामुदायिक सहयोग भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने लोगों से एनीकटों के संरक्षण और आसपास हरियाली बढ़ाने का आह्वान किया, ताकि जलस्रोत लंबे समय तक टिकाऊ रह सकें। ग्रामीणों ने कहा कि एनीकटों के निर्माण से खेती-किसानी में भी सुधार आएगा और आने वाले समय में पानी की समस्या काफी हद तक दूर होगी। इस मौके पर ग्राम सरपंच इंदुबाला यादव, दयाराम यादव, डॉ. शशिकांत बोहरा, कर्ण सिंह ओला, मोहरसिंह चौधरी, रामदयाल शर्मा, गोविन्द चौहान, सज्जन मिश्रा, जयप्रकाश शर्मा, हेमलता सिसोदिया, भूपेंद्र चौहान, महेश सैनी, ओमपाल, कैलाश, शिंभु दयाल, रामदयाल शर्मा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES