:-अधिकारियों को दिए निर्देश
:- सीएम व डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट
राजेंद्र बबलू पोखरना
स्मार्ट हलचल। कोटडी/राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगामी 6 सितंबर तथा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के 5 सितंबर को उपखंड क्षेत्र के कार्यक्रम को लेकर जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र शेखावत तथा जिला पुलिस अधीक्षक राजेंश कुमार कावट ने जिले व ब्लॉक के अधिकारियों व जन प्रतिनिधि की बैठक लेकर तैयारी की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आगामी 5 सितंबर को उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के बीरधौल में महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण व जनसभा को संबोधित करने की तैयारियों को लेकर चर्चा की तथा मूर्ति व सभा स्थल का निरीक्षण किया। वहीं 6 सितंबर को श्री देवनारायण गौशाला में नवनिर्मित गो चिकित्सालय के लोकार्पण को लेकर गौ चिकित्सालय व गौशाला का निरीक्षण किया तथा देवनारायण गौशाला समिति से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने भीलवाड़ा मार्ग पर नवनिर्मित में आईटीआई के लोकार्पण को लेकर भी मौका निरीक्षण किया। पंचायत समिति के सभागार में आवश्यक बैठक में दोनों दिन के कार्यक्रर्मो पर चर्चा की। चारभुजा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया से मेवाड़ अंचल का ऐतिहासिक धाम कोटडी श्याम के दरबार मे पहुचने हेट मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी ली। वहीं बुधवार से शुरू होने वाले जलझूलन महोत्सव के प्रतिदिन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए भक्तों को हर संभव सुविधा मुहैया करने के लिए ट्रस्ट को तत्पर रहने को कहा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुनील पूनिया, उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास, उपाधीक्षक प्रमोद शर्मा, थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठौड़, तहसीलदार रवि शेखर चौधरी,, प्रधान करण सिंह बेलवा, विकास अधिकारी रामविलास मीणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, पूर्व प्रधान जमनालाल डीडवानिया, भाजपा नेता धर्मचंद जीनगर, रामस्वरूप गुर्जर से बिंदुवार चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने हेलीपैड सहित सभी स्थलों का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जहाँ प्रशासन अलर्ट नजर आरही है वही भाजपा पदाधिकारी भी पूरी तैयारी में जुटी हुई है।