स्मार्ट हलचल|समदड़ी क्षेत्र के जेठन्तरी गांव में नवनिर्मित जीएसएस का कार्य पूर्ण किसानों को जिस पल का था इंतजार आखिर वह पल आ गया किसानों को मिली बड़ी सौगात सरपंच के प्रयास लाए रंग सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने ग्रामीणों किसानों को दी बड़ी सौगात पहले सिलोर जीएसएस से जुड़ी हुई थी विद्युत लाइन जो सर्दी के मौसम के साथ किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या विद्युत की जो समय पर विद्युत सप्लाई नहीं होने के कारण किसानों के फसलों के लिए बड़ी दिक्कत होती है जो लगातार कृषि कुओं के वोल्टेज की समस्या बनी रहती है जिसको लेकर सरपंच कैलाश कंवर ने सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल से नए जीएसएस की मांग की उसको लेकर सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने नए जीएसएस की ग्रामीणों किसानों को बड़ी सौगात दी जो लंबे समय से जिसका इंतजार था वो खत्म हो गया अब नए जीएसएस से जेठन्तरी ,जेठन्तरी हॉल्ट , खारवा ,पाबुपुरा के ग्रामीणों किसानों को नवनिर्मित जीएसएस से जोड़ा गया नवनिर्मित जीएसएस का कार्य पूर्ण होने पर मठाधीश महंत भुवनेश्वर पूरी महाराज भोपाजी रूपाराम सरपंच कैलाश कंवर ने विधि विधान मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना कर जीएसएस का शुभारम्भ किया गया ग्रामीणों किसानों ने विधायक हमीर सिंह भायल का आभार व्यक्त वही अब किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलेगी वोल्टेज ट्रिपिंग लाइन फोल्ड की समस्या का समाधान हो जाएगा वही नवनिर्मित जीएसएस से पांच सौ से अधिक कृषि कनेक्शन जुड़े हुए है जो विद्युत सप्लाई से राहत मिली अब किसानों को इस सौगात से किसानों को अच्छी फसलों की पैदावार मिलेगी ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा ने बिजली मिलने से किसानों चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी सभी ने विधायक हमीर सिंह भायल सरपंच कैलाश कंवर का आभार वक्त किया इस दौरान मठाधीश महंत भुवनेश्वर पूरी महाराज, भोपाजी रूपाराम फक, सरपंच कैलाश कंवर पूर्व सरपंच भंवर सिंह चम्पावत, लाइन मेन खेताराम नखताराम गोविंद पटेल व्यवस्थापक धरमा राम, सवाई सिंह देवाराम चौधरी अंबाराम माली रामाराम माली गुलाब गिरी नारायण सिंह, शंभु सिंह सहित गणमान्य लोग ग्रामीण मौजूद रहे


