बीगोद@ स्मार्ट हलचल/68 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (ऑन रोड/ट्रैक) में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
खाचरोल के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधायक ने राज्य स्तर पर चयनित समस्त 11 विद्यार्थियों को सम्मानित।
प्रधानाचार्य जितेंद्र सिसोदिया ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रियंका तेली, सरिता मीणा, वंदना बारेठ, प्रभु लाल शर्मा, कोमल तेली, युवराज सिंह ने जिला स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। निकिता शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा,खुशबू धाकड़, सूर्य प्रताप सिंह ,टीना तेली ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। विद्यालय के एसडीएमसी सदस्य कुलदीप सिंह खाचरोल और प्रकाश शर्मा ने आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए साठ हजार रुपए की लागत की आधुनिक साइकिल देने की घोषणा की। कार्यक्रम में कैलाश सुखवाल, ओंकार बेरवा, रमेश मीणा, लादू लाल तेली, मनोज सनाढ्य, अनिल पारीक, मुकेश व्यास
सहित ग्रामीण मौजूद रहे।