Homeराजस्थानअलवरविधायक ने किया 4.50 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास, ग्रामीणों ने...

विधायक ने किया 4.50 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

बानसूर। स्मार्ट हलचल|स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र में लगभग 4.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का पारंपरिक अंदाज में फूलमालाओं और 51 हजार रुपये की विशाल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत बसई चौहान से हुई, जहां विधायक ने भैरू मंदिर से जिंदडा की ढाणी तक बनने वाली 2 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया। इस सड़क के निर्माण पर 1.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। इसके बाद विधायक ने मुकुंदपुरा में कल्याणपुरा–मुकुंदपुरा मार्ग पर पेंचेबल/मिसिंग लिंक सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क 2.6 किलोमीटर लंबी होगी और इसके निर्माण पर 1.40 करोड़ रुपये की लागत आएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क बनने से गांवों का शहरों से बेहतर संचार और परिवहन सुविधाओं से जुड़ाव होगा। साथ ही हमीरपुर में मुख्य बस स्टैंड से एससी मोहल्ले तक, देवी माता मंदिर मार्ग से होते हुए अटल पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस महत्वपूर्ण मार्ग पर 2 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह सड़क न केवल बस स्टैंड से जुड़ाव को बेहतर करेगी बल्कि रोज़मर्रा के यातायात को भी सुगम बनाएगी। शिलान्यास समारोहों के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक शेखावत ने कहा कि बानसूर क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से जारी हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ या पूर्ण किया जा चुका है। विधायक ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी और हर गांव को बेहतर सड़क और मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने का प्रयास जारी रहेगा।
ग्रामीणों ने विकास कार्यों के लिए विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि नई सड़कें क्षेत्र की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES