Homeभीलवाड़ाविधायक मीणा ने जन्मदिन पर श्याम प्रभू से जोली फैला कर मांगी...

विधायक मीणा ने जन्मदिन पर श्याम प्रभू से जोली फैला कर मांगी खुशहाली

विधायक मीणा ने जन्मदिन पर श्याम प्रभू से जोली फैला कर मांगी खुशहाली
:- गायों को लापसी, पौधारोपण किया, कार्यकर्ताओं ने की तलवार भेंट
 राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी
स्मार्ट हलचल।जहाजपुर-कोटड़ी विधायक गोपी चन्द मीणा के 49वें जन्म दिन पर सोमवार को जहां कार्यकर्ताओं ने खुशी से मिठाई खिला कर बधाई दी वहीं विधायक मीणा ने अपने ही जन्म दिन को लेकर गायों को लापसी खिलाई, पौधारोपण किया व क्षेत्र की खुशहाली के लिए कोटड़ी व कोठाज चारभुजा श्याम के सामने जोली फैला कर क्षेत्र में अमन-चेन मांगा। पर्यावरण को बढ़ावा देने का संदेश देते हुए अनेक स्थानों पर पौधारोपण भी किया। विधायक गोपीचंद मीणा ने जन्मदिन के अवसर पर कोटड़ी चारभुजानाथ मंदिर में श्याम के दर्शन कर आशिर्वाद लिया। कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जहाजपुर कोटड़ी विधायक गोपीचन्द मीणा ने जन्म दिवस को दगार बनाने के लिए अनेक धार्मिक स्थानों पर मत्था टेका तथा गोशाला व सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगा कर कार्यकर्ताओं को बड़ा करने की जिम्मेदारी भी दी। कार्यकर्ताओं ने भी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। सुबह कोटड़ी चारभुजानाथ मन्दिर पर विधायक मीणा के आने की सूचना मिलते ही प्रधान करण सिंह बेलवा तथा भाजपा मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संचया में कार्यकर्ता मन्दिर परिसर में एकत्रित हो बधाई देने का तांता लग गया। वहीं विधायक मीणा ने भी भगवान श्रीचारभुजानाथ व सर्वेश्वर महादेव के दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। उन्होने देवनारायण गौशाला गो पूजन कर 525 गायों को लापसी खिलाई गई और अपने 49 वें जन्मदिन पर गौशाला में 49 पौधे लगाए गए। साथ ही कोटउ पंचायत समिति क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के अनुसार 51 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य लिया। वहीं कोटड़ी मण्डल की ओर से कृषि उपज मण्डी परिसर में विशेष आयोजन किया गया। जिसमें उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर, कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, मण्डल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, विधानसभा प्रभारी कन्हैयालाल जाट, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भंवरलाल जाट, बडला सरपंच शिवराज जाट ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष कैलाश तिवाड़ी, धर्मचंद जीनगर, पंचायत समिति सदस्य राजू तेली, रामस्वरूप गुर्जर किशनगढ़, महामंत्री राघव आचार्य, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सीताराम रायका, श्रीकल्याण आचार्य, देवराज जाट, रामनारायण जाट, नारायण सिंह, सत्यनारायण तेली, विष्णु जाट सहित भारतीय जनता पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए। वहीं ग्राम पंचात कोठाज के सरपंच गोपाल सिंह व पारोली मण्डल अध्यक्ष अशोक शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ कोठाज चारभुजानाथ के दर्शन व कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने जन्म दिन के अवसर पर तलवार भेंट की। वहीं अनेक पंचायतों में भी विधायक मीणा को शोल, माला व साफा पहना कर स्वागत किया तथा जन्मोत्सव पर उज्वल भविष्य की कामना की। उन्होने भी क्षेत्रवासियों के ऋण को विकास करवा कर चुकाने का आश्वासन दिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES