सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती सातोला का खेड़ा ग्राम पंचायत के सालरिया गांव में आज विधायक गोपीचंद मीणा व प्रधान करण सिंह बैलवा ने करोड़ों की लागत के एक दर्जन से अधिक लोकार्पण व शिलान्यास किया । मंडल उपाध्यक्ष शिवराज खटीक ने बताया कि सातोला का खेड़ा ग्राम पंचायत के सालरिया गांव में आज को सालरिया, ककरोलिया माफी, सातोला व सातोला का खेड़ा गांवों के 13 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया, जिनकी लागत करीब तीन करोड़ रूपए की होगी, आज सालरिया में शमशान घाट में सराय, भेरुनाथ मंदिर पर सराय, विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण, सामुदायिक भवन, राजपूत मोहल्ला खटीक मोहल्ला बेरवा मोहल्ला में सीसी सड़क, खेड़िया देवनारायण के सीसी सड़क निर्माण, कक्षा कक्ष निर्माण, सातोला में जूना गांव देवनारायण के सराय, नाथ समाज मोहल्ले में सीसी सड़क, सातोला का खेड़ा में सामुदायिक भवन व चारदीवारी निर्माण, राजपूत मोहल्ले में सीसी सड़क का लोकार्पण के साथ ही सातोला का खेड़ा में उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गोपीचंद मीणा रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान करण सिंह बेलवा ने की । विशिष्ट अतिथि शंकर लाल गुर्जर उप जिला प्रमुख, कन्हैयालाल जाट विधानसभा संयोजक, कैलाश तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष, प्रहलाद सेन मंडल अध्यक्ष, सुनीता देवी खटीक सरपंच, अंबालाल जाट उपसरपंच, जमनालाल डीडवाना पंचायत समिति सदस्य आदि रहे । ग्रामीणों द्वारा अतिथियों का माला, दुपट्टा पहनाकर व साफा बंधवाकर स्वागत किया । इस दौरान विधायक मीणा ने राज्य व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी दी । इस दौरान अमरचंद गाड़री पूर्व सरपंच सवाईपुर, कालू सुवालका, बद्रीलाल जाट, भंवर जाट, देवराज जाट उर्फ काका, जगन्नाथ बलाई, हिरालाल जाट, रामकुमार जाट आदि कई मौजूद रहे ।।