गंगापुर सिटी मंे भगवान परशुराम की शोभायात्रा को लेकर प्रतिनिधिमण्डल ने की विधायक मीना से मुलाकात
26 अप्रैल को निकलेगी शोभायात्रा
मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल, गंगापुर सिटी।आगामी दिनों में गंगापुर सिटी मंे भगवान परशुराम की निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा को लेकर ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधिमण्डल स्थानीय विधायक रामकेश मीना के निज निवास पर जाकर मिला। शोभायात्रा निकालने की तारीख को लेकर ब्राह्मण समाज के अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय थी जिनका एक मत होना जरूरी था जिस पर विधायक रामकेश मीना ने ब्राह्मण समाज के लोगों से विचार-विमर्श कर असमंजस की स्थिति से निकालकर सभी को एकमत किया।
विधायक रामकेश मीना ने ब्राह्मण समाज की राय पर परशुराम भगवान की शोभायात्रा की तारीख तय करने एवं समस्त कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने को लेकर ब्राह्मण समाज के चार व्यक्तियों अनुज शर्मा, दिलीप शर्मा, रामबाबू शर्मा एवं गोपाल शर्मा को शोभायात्रा का संयोजक नियुक्त किया था। जिस पर संयोजकों द्वारा तय किया गया कि भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा का आयोजन दिनांक 26 अप्रैल 2023 को होगा जिसका मार्ग सीताराम जी का मंदिर पुरानी अनाज मण्डी से प्रारम्भ होकर कचहरी रोड़, देवी स्टोर चौराहा, खारी बाजार, चौपड़ बाजार, कैलाश टाकिज होते हुए दशहरा मैदान स्थित परशुराम धर्मशाला में समापन कर समाज की सभा की जायेगी।
ब्राह्मण समाज में जो भी मतभेद और असमंजस की स्थिति थी, उसको दूर कर दिया है। गंगापुर सिटी का पूरा ब्राह्मण समाज एक है और सभी एकजुट होकर भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा का आयोजन करेंगे। विधायक मीना ने ब्राह्मण समाज के सभी पदाधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों को माला पहनाकर स्वागत किया। शोभायात्रा के दौरान विधायक निवास देवी स्टोर चौराहा पर भी भगवान परशुराम की शोभायात्रा का विधायक रामकेश मीना द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर भव्य स्वागत किया जायेगा।