बानसूर।स्मार्ट हलचल|स्थानीय विधायक देवी सिंह शेखावत ने शासन सचिवालय, जयपुर में वन राज्य मंत्री माननीय संजय शर्मा से मुलाकात कर वन विभाग से संबंधित क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के संबंध में चर्चा की। विधायक शशेखावत ने बानसूर क्षेत्र में वन विभाग की ओर से आ रही विभिन्न व्यवस्थागत दिक्कतों, जंगली जानवरों की समस्या, कर्मचारियों की कमी, अवैध कटाई की रोकथाम, ग्रामीण क्षेत्र में पौधारोपण के विस्तार एवं विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से संबंधित विषयों को मंत्री महोदय के समक्ष रखा। मंत्री संजय शर्मा ने इन सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की बात कही। विधायक शेखावत ने कहा कि क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण, वन सुरक्षा और हरा-भरा बानसूर उनका संकल्प है।