क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
बानसूर। स्मार्ट हलचल।स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने वन मंत्री संजय शर्मा से मुलाकात कर उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधायक ने ज्ञापन में रामपुर से लेकड़ी तक सड़क मार्ग की स्वीकृति की मांग की। यह सड़क दोनों गांवों के निवासियों के लिए लाभदायक होगी। उन्होंने सरिस्का के नाथूसर से विस्थापित होने वाले परिवारों के लिए विशेष अनुरोध किया। इन परिवारों को तिजारा की बजाय बानसूर या कोटपूतली में बसाने की मांग रखी। ज्ञापन में रामपुर के ग्रामीणों पर वन विभाग द्वारा दर्ज मुकदमों को वापस लेने का प्रस्ताव भी शामिल था। साथ ही मुंडावरा में श्मशान भूमि के मामले में वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को होने वाली परेशानी को रोकने की मांग की गई।