(बिन्टु कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र के बड़ा गाँव स्थित गिठोकर स्टेडियम में मंगलवार को आजादपुर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आगाज़ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक देवीसिंह शेखावत ने बैट और बॉल से खेलकर किया। आयोजकों ने विधायक का पारंपरिक तरीके से साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। विधायक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी। इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन मैच रसनाली और कराणा के बीच खेला गया, जिसमें कराणा की टीम ने 15 रनों से जीत दर्ज की। मैच के “मैन ऑफ द मैच” किशोर सैनी रहे। प्रतियोगिता का समापन 1 जनवरी को होगा। इस मौके पर महामंत्री नगेन्द्र सिंह चैनपुरा, सत्येन्द्र शर्मा, हंसराज गुर्जर, पप्पू सैनी, विजय गोठवाल, हुकुम सिंह, राधेश्याम सैनी, यादराम गुर्जर, किशोर सैनी सहित आजादपुर क्रिकेट समिति के सदस्य उपस्थित रहे।