Homeराजस्थानजयपुरविधायक राजेंद्र मीणा ने मनाया 51वां जन्मदिन, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

विधायक राजेंद्र मीणा ने मनाया 51वां जन्मदिन, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

विधानसभा क्षेत्र को दी करोडो के विकास की सौगात

276 से अधिक रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

नीरज मीणा

महुवा।स्मार्ट हलचल/ महुवा विधायक राजेंद्र मीणा ने सोमवार को हर्ष और उल्लास के साथ अपना 51वां जन्मदिन मनाया। जन्मदिन का मुख्य आयोजन मंडावर रोड स्थित अवध मैरिज होम में किया गया, जहां बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और आमजन उपस्थित रहे।
शहर में मुख्य सब्जी मंडी, अनाज मंडी सहित प्रमुख बाजार में राम श्यामा करते हुए निकले विधायक का व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया। लोगों ने माला और दुपट्टा पहनाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी और जिला स्तर के अधिकारी भी उपस्थित रहे। सहायक निदेशक कृषि विस्तार अशोक कुमार मीणा ने खाद-बीज विक्रेताओं के साथ विधायक को हल भेंट कर शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा सहित कई गणमान्य लोगो ने भी विधायक को बधाई दी। विधायक ने कार्यक्रम में पहुंचे बाबा बालक दास महाराज से भी आशीर्वाद लिया।वहीं राजस्थान गृहमंत्री जवाहर सिंह बेडम ने महवा पहुंचकर महवा विधायक राजेन्द्र मीणा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा है कि क्षेत्र के विकास के लिए किसी प्रकार के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और जल्दी ही बेरोजगार युवाओं के लिए महवा रोजगार के आयाम स्थापित किए जाएंगे।

276 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

विधायक राजेंद्र मीणा सुबह अपने परिजनों का आशीर्वाद लेने के बाद सीधे जिला अस्पताल पहुंचे, जहां भारत विकास परिषद द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की और उन्हें “जीवनदाता” बताते हुए प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES