नीरज मीणा
महुवा। स्मार्ट हलचल/उपखंड मुख्यालय स्थित श्री कृष्ण गोपाल गऊशाला में वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के साथ साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के सिलसिले में सोमवार को विधायक राजेंद्र मीण के सानिध्य में गौशाला पदाधिकारी व गौ सेवकों द्वारा गो पूजन कार्यक्रम व राजकीय राजकीयजिला चिकित्सालय महुवा में आरोग्य शिविर, रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
श्री कृष्ण गोपाल गौशाला महुवा के सचिव व्यवस्थापक गौ पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि राज्य सरकार के 2 वर्ष पुरे होने के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के जन्मदिन केउपलक्ष्य में महुवा उपखंड मुख्यालय के किले स्थित श्री कृष्ण गोपाल गऊशाला में सोमवार को विधायक राजेंद्र मीणा सहित गौशाला कमेटी के पदाधिकारी श्री श्याम सखा सेवा समिति महुवा के पदाधिकारी सहितगोसेवकों के सानिध्य में विधि विधान से पंडित राजेंद्र शर्मा साथा वाले द्वारा गौ माताओ नंदीओ कागो पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत गौ माताओ सहित नंदियों का नाम पूजा अर्चना के साथ उन्हें गुड़, हरा चारा, बाजरे की लापसी, गाजर, मूली,गोबी, पालक, सहित अन्य सब्जियां खिलाकर गौ माताओ सहित नंदीयो का आशीर्वाद लिया गया।
वही राजकीय जिला चिकित्सालय महुवा सहित क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों पर आरोग्य शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं, जांच एवं दवा, गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच एवं एफसीएम इंजेक्शन, बच्चों के टीकाकरण,एनसीडी, टीबी मुक्त भारत योजना एवं ‘मां’ वाउचर योजना का लाभ दिया गया। इसके साथ ही महुवा जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन भारत विकास परिषद के तत्वाधान में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्री कृष्ण गोपाल गऊशाला महुवा के संरक्षक ओमप्रकाश अग्रवाल एडवोकेट, अध्यक्ष विजय शंकर बोहरा, सचिव व व्यवस्थापक गोपुत्र अवधेश कुमार अवस्थी, कोषाध्यक्ष डॉक्टर माधव खंडेलवाल, नोडल अधिकारी डॉक्टर करण सिंह मीणा, पीएमओ डॉ राम सिंह मीणा,श्री श्याम सखा सेवा समिति महुवा के अध्यक्ष नेमीचंद अग्रवाल खेड़ली वाले, सतीश कानूगो, सतीश पावटा वाले, नवीन बंसल, राजकुमारकरीरी वाले, सुनील जैन, विपिन सिंघल ,आशीष बंसल, गोविंद वर्मा,राजकुमार गोयल, सुनील कुमार जैन, , आशीष बंसल, विपिन सिंघल,सुदीप गोयंका,जसपाल रेवारी, थान सिंह रेवारी,सहित अनेक गौ सेवक, गौ भक्त, गौ प्रेमी, धर्म प्रेमी बंधु, भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी डॉक्टर व मेडिकल स्टाफमौजूद रहे


