Homeभीलवाड़ाअमाल्दा के नंद भंवर सिंह कानावत को डीएम एफटी मे विधायक प्रतिनिधि...

अमाल्दा के नंद भंवर सिंह कानावत को डीएम एफटी मे विधायक प्रतिनिधि नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा

(अक्षय पारीक )

स्मार्ट हलचल|खजूरी उप तहसील के अमाल्दा पंचायत से विधायक ने पूर्व शंकरगढ़ मंडल अध्यक्ष नंद भंवर सिंह कानावत को डीएम एफडी विधायक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की अमाल्दा निवासी कानावत की यह नियुक्ति स्थानीय विकास और खनिज संसाधनों से जुड़ कार्य में नई प्रगति प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण काम साबित होगा विधायक ने इस संबंध में भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया है जिसमें कानावत के लंबे समय तक ले आ रहे सामाजिक और राजनीतिक योगदान का उल्लेख किया गया है नंद भवर सिंह कानावत ने शकरगढ़ मंडल में भाजपा अध्यक्ष के रूप में शक्ति विकास किसान कल्याण और सामाजिक कार्यक्रम में स्तरीय भूमिका निभाई ह उनकी नियुक्ति से डीएम एफडी के तहत चल रही योजनाओं विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में खनन प्रभावित समुदायो के उत्थान से जुड़े कार्यों को मजबूती मिलेगी स्थानीय निवासियों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहां की इससे क्षेत्रिय मुद्दों को बेहतर समाधान संभव होगा

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES