MLA Shekhawat Challenges
अपराध व बेरोजगारी पर अंकुश बड़ी चुनौती
बानसूर। राजस्थान विधानसभा चुनावों में 115 सीटों के साथ सता में काबिज हुए मुख्यमंत्री भजनलाल लाल ने आखिरकार मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया हैं। अब जनता के मत से जीते हुए जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच किए गए वादों को पूरा करना है। अगले पांच साल तक जनता विधायकों को उनके किए दावों और वादों की कसौटी पर परखेगी। जिस पर उन्हें खरा उतरने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। बानसूर विधानसभा से भाजपा के देवीसिंह शेखावत ने दो केबिनेट मंत्रियों को पटकनी दे कर विधायक के रूप में निर्वाचित हुए हैं। बानसूर विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को तेज करना व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना उनके सामने बहुत बड़ी चुनौती है। पिछले कई वर्षों से बानसूर आपराधिक गतिविधियों का गढ़ बन गया। क्षेत्र में आए दिन चोरी,नकबजनी,लूटपाट,फिरौती व फायरिंग की घटनाएं आम बात हो गई थी। इन सब से परेशान होकर जनता ने गहलोत सरकार में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत को नकारते हुए भाजपा के देवी सिंह शेखावत पर अपना विश्वास जताते हुए भारी बहुमत से विजय बनाकर विधानसभा भेजा है। विधानसभा क्षेत्र में कई समस्याएं कई वर्षों से बरकरार है। एनसीआर में होने के बावजूद यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। भले ही यहां के विधायक विभिन्न सरकारों में मंत्री रहें हों बावजूद इसके विकास की दृष्टि में क्षेत्र अपेक्षाकृत पिछड़ गया। लंबे समय से यहां के बेरोजगार क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का इंतजार कर रहे हैं ताकि क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुल सकें। इसके साथ ही उपजिला अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर का कार्य प्रगति पर है उसे समय से पूरा करवा कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना भी एक बड़ी चुनौती है। इसके अलावा क्षेत्र में बेहतर सड़कों का निर्माण,जाम की समस्या से निराकरण,पूरे शहर को सीसीटीवी कैमरे से लैस करना,स्वच्छ और सुंदर शहर का निर्माण,रोजगार की व्यवस्था,अतिक्रमण की समस्या, जलनिकासी की व्यवस्था,पेयजल आपूर्ति,बिजली आपूर्ति,अच्छी शिक्षा,उच्च शिक्षा के बेहतर संसाधन विकसित करना,अपराध पर अंकुश लगाना व पर्यटन के क्षेत्र में विकास यहां के जनप्रतिनिधि के लिए प्रमुख चुनौती के रूप में सामने हैं। ऐसे में सता पक्ष के विधायक देवीसिंह शेखावत से जनता की उम्मीदे और बढ़ गई हैं।अब देखना यह होगा कि विधायक शेखावत अपने कार्यकाल में कितने वादों व कार्यो को पूरा कर पाते हैं।
क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना ही मुख्य लक्ष्य – शेखावत
निर्वाचित विधायक देवी सिंह शेखावत ने बताया कि क्षेत्र में अधूरे पड़े कार्यो को पूरा करना व नए कार्यों को अमलीजामा पहनाकर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करना ही मेरा मुख्य लक्ष्य है।